सरकारी शव वाहन में लिफ्ट देने के बहाने बैगा युवती से दुष्कर्म, मेला देखकर लौट रही थी

कवर्धा. छत्तीसगढ़ के कवर्धा में लिफ्ट देने का झांसा देकर एक बैगा (राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र-पुत्री) युवती से सरकारी शव वाहन में दुष्कर्म किया गया। युवती मध्य प्रदेश की सीमा से लगे ग्राम मवई से मेला देखकर अपने गांव दलदली लौट रही थी। चलते शव वाहन से चीख-पुकार की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने उसे घेरकर रोक लिया। इस पर आरोपी वाहन छोड़कर वहां से भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में देर रात सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना तरेगांव जंगल क्षेत्र में सोमवार की है। 


बैगा युवती (22) सरकारी स्कूल में शाला संगवारी के रूप में पढ़ाने जाती है। हाल ही में उसकी नियुक्ति हुई थी। कबीरधाम जिले की सीमा से लगे ग्राम मवई (मप्र) में सोमवार को मड़ई मेला लगा था। वह अपनी कुछ सहेलियों के साथ मेला देखने गई थी। शाम करीब 7.30 बजे वह अकेले अपने गांव लौट रही थी। तभी वहां से निकल रहे मुक्तांजलि शव वाहन उसके पास आकर रुकी। वाहन में 3 लोग सवार थे। मुख्य आरोपी आदित्य उर्फ आलोक ने लिफ्ट देने के बहाने युवती को शव वाहन के अंदर ले गया।



इसके बाद चलती गाड़ी में आरोपी आलोक ने युवती से दुष्कर्म किया। घटना के दौरान युवती की चीख सुनकर ग्राम दलदली के लोगों ने शव वाहन को घेर लिया और रुकवा लिया। खुद को घिरा पाकर तीनों आरोपी गाड़ी छोड़कर भाग निकले। इसके बाद ग्रामीणों ने पीड़ित युवती को वाहन से बाहर निकाला। मुख्य आरोपी भोरमदेव ग्राम कटगो पोस्ट राजानवागांव निवासी आदित्य उर्फ आलोक व ग्राम बकेला थाना तरेगांव जंगल निवासी राजाराम और वाहन चालक मनहरन कुमार वारदात के बाद अपने घरों में छिपे थे। 



सामुदायिक अस्पताल बोड़ला की है मुक्तांजलि
मुक्तांजलि वाहन सामुदायिक अस्पताल बोड़ला की है। चालक आरोपी मनहरण कुमार है। सोमवार को मवई (मप्र) में मेला लगा था। वह और मुख्य आरोपी आदित्य व राजाराम तीनों की मेला जाने की प्लानिंग बनी। चालक मनहरण कुमार अस्पताल में बिना रवानगी दर्शाए मुक्तांजलि शव वाहन को ले गया था। इसकी जानकारी बीएमओ डॉ. पीएल कुर्रे को भी नहीं थी।



Popular posts
हिन्दुस्तानी दूल्हे का जर्मनी की दुल्हन से विवाह, 7 फेरों की प्रक्रिया 4 घंटे में पूरी; 4 भाषाओं में पढ़े गए मंत्र
कांग्रेस विधायक ने कहा- अफसोस: हमारी सरकार में प्रदेश में एनपीआर लागू हो गया, इसे खारिज करें मुख्यमंत्री
1 अप्रैल से बीएस-4 वाहनों के रजिस्ट्रेशन बंद; 31 मार्च तक फाइल आरटीओ दफ्तर नहीं पहुंची तो रजिस्ट्रेशन नहीं होगा
थाईलैंड एम्बेसी ने जिला विधिक प्राधिकरण से कहा- एक देश, एक कानून, फिर मध्यप्रदेश में विदेशियों से भेदभाव क्यों?
गंदगी के बीच मसाले बनने की शिकायत मिलने के बाद टीम ने दिनभर कारखाने में कार्रवाई की